DC vs MI Match Highlights: Dhawan & Amit leads Delhi to a six-wicket win over MI | वनइंडिया हिंदी

2021-04-21 92

Amit Mishra fizzed and whizzed the ball with the skill of old, as the Delhi Capitals shook off their history of defeats to the Mumbai Indians to record a six-wicket win on a tough pitch in Chennai. Mishra had given up ten runs in his opening over, the last of the powerplay, but then came back to break the game open and tear through Mumbai's big-hitting line-up.

दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार रात 5 बार की विजेता और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से मात देकर आईपीएल 2021 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली की इस जीत में अमित मिश्रा और शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.

#DCvsMI #ShikharDhawan #IPL2021